top of page
Writer's pictureNoel Lorenz

अनोखा किस्सा by Silky Jain

अनोखा किस्सा


बड़ा ही अनोखा था पिकनिक का वो दिन ।

सारी चिंताए छोड़, जब हम सब साथ में गए थे घुल-मिल ।


वो खूबसूरत और मनमोहक नज़ारे ।

और वो सम्मोहक पानी के प्राकृतिक फव्वारें।


आँखों को सुकुन देने वाली वो हरियाली ।

और उन सबसे भी ऊपर हमारी मस्ती, जो कभी ना खत्म होने वाली ।


पर फिर अचानक हमारा छोटा भाई अचानक कहीं खो गया था ।

सब परेशान हो गए थे , जब ढूँढने पर भी वो नहीं मिला था ।


बाद में पता चला कि वो तो गाड़ी में जाकर सो गया था ।

और बस इसी अनोखे किस्से से हमारा पिकनिक ओर भी मज़ेदार हो गया था ।



Silky Jain

@silky_jain

@the_mirror_of_my_heart_



Silky Jain, Rajasthan

12 views0 comments

Recent Posts

See All

Commenti


bottom of page