top of page
Writer's pictureNoel Lorenz

लेखक हूँ by Noel Lorenz

लेखक हूँ


इस दुनिया की रीत

पकड़ के चल रहा था,

कुछ ऐसे ही गीत

गा रहा था।


यहाँ मिले कुछ अजनबी,

कुछ भले लोग, कुछ अनचाही,

दास्ताँ ये भले ही नया नहीं

मगर दिल भी कम काले नही।


इस अंधेरे में दीपक लिए

फिर रहा था गली गली,

कुछ खास बने कुछ दूर गए,

यही बनी मेरी जिंदगानी।


अब लेखक हूँ मैं

लिखना पेशगी नहीं मेरी,

लेखकों से मिलना नसीब है

ज़रूरत नहीं मेरी।


मिल भी लिए, जान भी लिए

अनेक लोग पहचान भी लिए,

वापिस लिख रहा हूँ दिल की बात

कुछ पन्ने और कलम लिए।


© नोएल लॉरेंज़



Noel Lorenz, Kolkata

20 views1 comment

Recent Posts

See All

Ek sadak durghatna jo meine dekhi

एक सड़क दुर्घटना _ जो मैंने देखी कैसे करूं बयां जो मुझसे देखा भी नहीं जाता, एक ऐसा दृश्य जिसे देखकर हर कोई कांप जाता। वो कहते हैं ना...

1 Comment


Apoorba Chaturvedi
Apoorba Chaturvedi
Jun 10, 2021

Beautifully penned ❤️


Like
bottom of page