Bharat Maa
- Noel Lorenz
- Aug 20, 2021
- 1 min read

GENRE: Letter(पत्र)
भारत माॅं
प्रिय भारत माॅं,
एक सच्ची देशभकत होने के नाते आज मैं तुमसे कुछ कहना चाहती हूॅं, कि मुझे बहुत फक्र है कि मैं तुम्हारी भूमि में पैदा हुई हूॅं, जहाॅं शिवाजी महाराज, सरदार पटेल, गांधीजी, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, सुभाष चंद्र बोझ, लोकमान्य तिलक, महाराणा प्रताप और चंद्रगुप्त मौर्य जैसे सूर और देश प्रेमी पैदा हुए। जिन्होंने स्वतंत्रता की खातिर अपने प्राणों की भी परवाह नहीं की। पूरे विश्व में तुम्हारी और सम्मान से देखा जाता है और तुम्हारे मूल्यों को सराहा जाता है, अपनाया जाता है । तुम्हारी सॅंस्कृति की महानता को करीब से देखने विदेश से कई नारियाॅं तुम्हारे पास आती है और आनंद विभोर हो उठती है। मुझे तुम पर बहुत गर्व है और मैं कभी ऐसा काम नहीं करूॅंगी, जिससे तुम्हारे सम्मान को ठेस पहुॅंचे।
तुम्हारी सुपुत्री,
बीना ।
Beena Shah
Instagram I'd beena_shah74
Comments