Ek sadak durghatna jo meine dekhi
एक सड़क दुर्घटना _ जो मैंने देखी
कैसे करूं बयां जो मुझसे देखा भी नहीं जाता,
एक ऐसा दृश्य जिसे देखकर हर कोई कांप जाता।
वो कहते हैं ना दुर्घटना से देर भली,
पर ये इंसान को कहां समझ में आता ।
जल्दी-जल्दी के चक्कर में वह अपनी जान है गंवाता,
ऐसी अनदेखी में जब हो जाती अनहोनी।
जान की कीमत क्या होती है तब पता चल जाता।
एक दुर्घटना मैंने देखी अब कहा ना मुझसे जाता,
ओवर टेक के चक्कर में एक बाइक सवार बस से जा टकराता ।
हर तरफ सड़क पर था सन्नाटा छाया,
जब देखा कि उसका सर पहिये के नीचे आया।
क्या बताऊं सर से सिर्फ खून ही खून बह रहा था,
हाय !यह कैसे हुआ हर कोई एक दूसरे से यही कह रहा था।
चाहकर भी कोई बचा ना सका उसकी जान ,
एक मिनट की जल्दी ने मिटा दी पहचान।
इसलिए ही कहती हूं रखो थोड़ी सबूरी ,
सड़क पर सावधानी बरतना है बहुत जरूरी।।
Anjali Rathour
IG @anjalirathour209