Mahadev
- Noel Lorenz
- Jul 28, 2021
- 1 min read
gsp9599
महादेव
बम बम भोले का नारा गुंजेगा ब्रम्हांड ये सारा शिव का नाम बोलेगा
काल पर जिन्होने विजय पायी है उस महाकाल का जयकार होवेगा
जटाओ में गंगा गले में सर्पमाला है डमरू संग साथ मेरे शिव बाबा है
भैरव,शिव और अघोर जो उनके नाम है रूप अनेको मेरे महादेवके है
त्रिनेत्र है जिनके रौद्र अवतार है आंखो में बसा भक्तो के लिये प्यार है
तांडव हुआ तो होता विनाश है अग्नी ज्वाला से करते शत्रू का नाश है
भस्म का शृंगार और डमरू बजाते है अनोखे ढंगसे खुदको सवारते है
भूत-पिच्छाश संग इनका रेहवास है ना जाने रुद्र का कैसा अवतार है
हलाहल करते विष का पान किया है मानव जाती का रक्षण किया है
नमन है मेरा देवो के देव महादेव को जिन्होने भक्तोका उद्धार किया है
Ganesh Patil
コメント