Mehendi
- Noel Lorenz
- Jul 28, 2021
- 1 min read
मेंहदी
उसके हाथों में कभी मेरा नाम लिखा होता था,
उसके हाथों में कभी मेरा हाथ हुआ करता था,
उसके हाथों में कभी मेरे प्यार का रंग चढ़ा रहता था,
उसके चेहरे पर कभी मेरे नाम का रौनक हुआ करता था,
उसके हाथों ने मेरा हाथ उम्रभर थामने का वादा किया था,
उसके हाथों में कभी मेरे नाम की मेंहदी लगेगी बातें हुआ करता था|
उसके हाथों में आज किसी और का हाथों है,
उसके हाथों में आज किसी और का नाम लिखा है,
उसके हाथों में आज किसी और का रंग चढ़ा है,
उसके चेहरे पर आज किसी और के नाम का रौनक है,
उसके हाथों में आज किसी और का हाथ उम्रभर थामने का वादा हो रहा है,
उसके हाथों में आज किसी और के नाम की मेंहदी लगी है|
Aman Kumar
©writer beyond the cloud
Insta id - amankumar9406
Comentarios