top of page

Mehendi

मेंहदी


उसके हाथों में कभी मेरा नाम लिखा होता था,

उसके हाथों में कभी मेरा हाथ हुआ करता था,

उसके हाथों में कभी मेरे प्यार का रंग चढ़ा रहता था,

उसके चेहरे पर कभी मेरे नाम का रौनक हुआ करता था,

उसके हाथों ने मेरा हाथ उम्रभर थामने का वादा किया था,

उसके हाथों में कभी मेरे नाम की मेंहदी लगेगी बातें हुआ करता था|

उसके हाथों में आज किसी और का हाथों है,

उसके हाथों में आज किसी और का नाम लिखा है,

उसके हाथों में आज किसी और का रंग चढ़ा है,

उसके चेहरे पर आज किसी और के नाम का रौनक है,

उसके हाथों में आज किसी और का हाथ उम्रभर थामने का वादा हो रहा है,

उसके हाथों में आज किसी और के नाम की मेंहदी लगी है|


Aman Kumar

©writer beyond the cloud

Insta id - amankumar9406

0 views0 comments

Recent Posts

See All

एक सड़क दुर्घटना _ जो मैंने देखी कैसे करूं बयां जो मुझसे देखा भी नहीं जाता, एक ऐसा दृश्य जिसे देखकर हर कोई कांप जाता। वो कहते हैं ना दुर्घटना से देर भली, पर ये इंसान को कहां समझ में आता । जल्दी-जल्दी

bottom of page