top of page

Tilism

Writer's picture: Noel LorenzNoel Lorenz

तिलिस्म



एक जादू है पापा की आवाज़ में,

उनकी एक आवाज़ से नींद कापती है,

मम्मी चार बार जगाये, नहीं उठना है,

पापा की आवाज़ सुनते ही नींद भागती है,


चले जाते थे खेलने मैदान में हम हर बार,

मेरी मम्मी मुझसे भी चालक है यार,

उनकी ना सुनकर मैं खेलने जाने की सोचता,

पापा से बोलकर, रोक देती थी कई बार,


ना जाने क्या तिलिस्म है मेरे कदमों में ,

वापस आता मैं खेलकर, घर में कदम रखता था,

मेरे पापा, जो मेरी तारीफ़ कर रहे होते थे,

उनके है मुंह पल भर में ही डाट भी खाता था,


ऐसा नहीं कि मैं उनसे डरता था या उनका खौफ था,

उनकी बातें ना मानने की हिम्मत नहीं जुटा पाता हूं मैं,

गलतियां मैं जानबूझकर करता था, कभी कभी,

आज भी पापा की आवाज का जादू देख पाता हूं मैं


_आकाश

Akash Chaurasiya

1 view0 comments

Recent Posts

See All
Bharat Maa

Bharat Maa

Ek sadak durghatna jo meine dekhi

एक सड़क दुर्घटना _ जो मैंने देखी कैसे करूं बयां जो मुझसे देखा भी नहीं जाता, एक ऐसा दृश्य जिसे देखकर हर कोई कांप जाता। वो कहते हैं ना...

Comments


  • Instagram
  • Amazon
  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn
  • YouTube
Copyright © 2024, Noel Lorenz. All Rights Reserved.
bottom of page